मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ट्रक और बाइक की टक्कर से एक मां और मासूम बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हों गई। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच -139 पर भरथौली गांव के समीप की हैं जहां गुरुवार की दोपहर यह हादसा हो गई। मृतकों की पहचान देव थाना क्षेत्र के उपरदाहा गांव निवासी महेंद्र पासवान की 24 वर्षीय पत्नी रेणु देवी एवं डेढ़ वर्षीय पुत्र मोहित कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रेणु देवी अपने मायके जम्होर थाना क्षेत्र के इंटवा गांव से भाई मनोज कुमार और बेटे मोहित के साथ बाइक से अपने ससुराल जा रही थी। इसी क्रम में उस जगह तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में मां बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि हादसे में मृतका का भाई घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजा की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और मुआवजा की आश्वाशन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
डीएम को तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर किया गया सम्मानितFebruary 23, 2023