
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल योजना में अनियमितता बरतने व गबन के आरोप में एक वार्ड सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कासमा थाना की पुलिस द्वारा की गई, पकड़ा गया आरोपित थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी शिव नारायण पासवान हैं। इसके विरुद्ध 05.10.18 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तब से मामले में यह फरार चल रहा था जबकि पुलिस आरोपित के संबधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी लेकीन हर बार वह किसी न किसी रूप में बच निकल रहा था। इसी क्रम में गुरूवार को पकड़ा गया। बताया जाता है कि आरोपी वार्ड सदस्य के द्वारा वार्ड सचिव विधिचंद पासवान का फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी राशि का गबन कर लिया गया था। राशि निकासी कर नल जल योजना के कार्य को पूर्ण नहीं किया गया था। काम की शुरुआत के समय ही उनके द्वारा 2 लाख 40 हज़ार रूपये की निकासी कर ली गई और काम पूरा नहीं किया गया। इस मामले को लेकर आरोपित वार्ड सदस्य के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया था। जांच के क्रम में योजना आधी अधूरी पाई गई और कई बार वार्ड सदस्य को राशि जमा करने को लेकर निर्देशित किया गया था लेकिन राशि जमा नहीं हुई। थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने बताया कि वार्ड सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी राशि का गबन करने के आरोप में वार्ड सदस्य को गिरफ्तार किया गया है जिस पर नल जल की बड़ी राशि के गबन करने का आरोप है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत वार्ड सदस्य को जेल भेज दिया गया।