मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। चर्चित श्रेया हत्याकांड का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है । इससे साफ़ हो गया कि 16 वर्षीय छात्रा श्रेया ने आत्म हत्या नहीं किया बल्कि उसकी सुनियोजित ढंग से हत्या की गई थी। इस दौरान हत्यारोपी पुलिस को ध्यान भटकाने और खुद को बचाने के लिए तमाम तरह के उपाय कीए। लेकीन आखिरकार पुलिस ने मुख्य आरोपित को अपने शिकंजे में लेकर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा करेगी। मामले में एसआईटी गठित की गई थीं जिसमें पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक डॉ अनु कुमारी के नेतृत्व में डीआईयू से इंस्पेक्टर शंभू कुमार, सब – इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव, नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे एवं एफएसएल की टीम सहित अन्य ने संयुक्त प्रयास से कांड का उद्भेदन किया। दरअसल बीते 12 जून यानि की मंगलवार को नाबालिग छात्रा अपने घर से कोचिंग के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। घटना के दो दिन बाद 14 जून यानि कि शुक्रवार को छात्रा का शव 40 किलोमीटर दूर रोहतास जिले के इंद्रपुरी सोन बराज के पास नहर से बरामद किया गया था तब से लेकर अब तक यह एक अनसुलझी गुत्थी बन गई थीं। घटना को लेकर तमाम तरह की बातें की जा रही हैं, हालांकि मामले में अब तक मृतिका की दोस्त और उसकी मां के साथ एक अन्य आरोपित युवक को जेल भेजा जा चुका है।
Related Articles
Check Also
Close
-
सड़क दुर्घटना में बेहोश युवक के लिए फरिश्ता बने थानाध्यक्षNovember 16, 2022
-
भू जल दोहन से उत्पन्न हुई पेयजल की समस्याNovember 9, 2022
-
केक काटकर मनाया गया माई एडमिशन लीड की स्थापना दिवसJuly 3, 2023