क्राइम

पीड़ित परिवार को मिले न्याय : पप्पू यादव

डॉ ओमप्रकाश कुमार

मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद) जम्होर थाना क्षेत्र के पेठारी निवासी एवं दाउदनगर शहर के मौलाबागबाग में किराए के मकान में रह रहे दिवंगत छात्र रौशन कुमार उर्फ छोटू के शोकाकुल परिजनों से मिलने जा रहे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने दाउदनगर पटना रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास पार्टी नेताओं से मुलाकात की और एक प्रेस वार्ता किया। गौरतलब हो कि रौशन उर्फ छोटू 17 फरवरी को घर से निकला था और 21 फरवरी को उसका हत्या कर फेंका गया शव नहर से बरामद किया गया था। ग्रामीणों एवं परिजनों ने कई घंटों तक सड़क जाम भी रखा था। इसकी सूचना मिलने के बाद पप्पू यादव शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर जा रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में न समाज गंभीर होता है और न ही लोकल नेता। दो दिन बाद सभी शांत हो जाते हैं, लेकिन पप्पू यादव कभी शांत नहीं होता। वे शोकाकुल परिवार से मिलने इसलिए जा रहे हैं कि उस परिवार को न्याय मिले। हमारी मदद भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके पीड़ित के घर जाने पर घटना की चर्चा व्यापक पैमाने पर होती है। लोग जानते हैं और लोगों को न्याय मिलता है। श्री यादव ने बिहार की कई घटनाओं का जिक्र करते हुये कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सरकार को पूरी ताकत के और तैयारी के साथ पूरे बिहार के जमीन माफिया, शराब और बालू माफिया के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिये। कई मुद्दों को लेकर सात मार्च को पटना में राजभवन मार्च किया जायेगा। गांधी मैदान से राजभवन मार्च किया जायेगा। मौके पर जाप सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नू यादव, उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष भोला यादव, महासचिव संदीप समदर्शी, मुखिया संजय सिंह, टोमी यादव, पैक्स अध्यक्ष आशुतोष रंजन, बबन सिंह, अजीत सिंह, रौशन कुमार सिन्हा, प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष अमित कुमार यादव, सरपंच नारायण कुमार, धर्मेंद्र यादव, दीपक अहीर, राहुल कुशवाहा, धीरज कुमार प्रमुख रुप से मौजूद रहे। इससे पहले पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer