![](https://magadhheadlines.com/wp-content/uploads/2022/01/Death_Assam_story_1594361312_4-1-780x470.jpg)
मगध हेडलाइंस : बारुण (औरंगाबाद) ट्रक एवं ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। यह घटना बारुण थाना अंतर्गत जोगिया मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम की है। मृतक की पहचान जम्होर थाना अंतर्गत मखरा गांव निवासी 42 वर्षीय बिनोद पासवान के रूप में की गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान धर्मपुर गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक सनथुआ भट्ठा से ट्रैक्टर से ईंट लेकर गांव वापस लौट रहा था। इसी क्रम में उस जगह अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मृतक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही बारुण थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं घायल की इलाज जारी है।