मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को रफीगंज थाना की पुलिस गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूगंज निवासी सरोज कुमार के रूप में की गई है। अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली की एक युवक अपने कमर में देसी कट्टा लिए घूम रहा है और किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। कांड की गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गुफरान अली एवं अन्य सशस्त्र बलों द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें युवक के पास से एक देसी कट्टा और दस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष गुफरान अली, एसआई परमजीत कुमार मंडल, पीएसआई ध्रुव कुमार, पीएसआई विनोद कुमार, एएसआई मृत्युंजय कुमार, महिला सिपाही प्रिती कुमारी शामिल थीं।
Related Articles
Check Also
Close
-
विधायिका में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण देने की मांगMarch 9, 2023
-
36 साल पुरानी हत्याकांड में दोषियों को आजीवन कारावासJanuary 2, 2023