मगध हेडलाइंस: अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर औरंगाबाद सांसद सह राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय दल के नेता अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने डीडीयू मंडल के डीआरएम राजेश गुप्ता से मुलाकात की। सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में किये जाने वाले रेलवे से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सांसद ने अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन, फेसर, बधोई-कुशा, जाखीम, देव रोड, कष्ठा, परैया, गुरारू, इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन पर मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया और जनहित में सभी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। उन्होंने बताया कि इन रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। आबादी के हिसाब से रेलवे स्टेशन पर संसाधन काफी कम पड़ रहे हैं। इसी के मद्देनजर यात्री सुविधाएं और बेहतर करने की आवश्यकता है। वहीं, डीडीयू मंडल के डीआरएम ने भी विकास कार्यों को तेज़ करते हुए अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है।
Related Articles
Check Also
Close