
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह कुटुंबा थाना क्षेत्र के सरईवार बिगहा की है। मृतक की पहचान उस गांव निवासी गणेश राम के 34 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। दरअसल, मुन्ना शौच के लिए घर से बाहर निकला था, इसी क्रम में वह हादसे का शिकार हो गया। मृतक के भतीजे अमित कुमार ने बताया कि मुन्ना कोल्हापुर के एक निजी कंपनी में काम करता था। वह घटना की अहले सुबह चार बजे कोल्हापुर से घर आया था। घर पहुंचने पर वह कपड़े बदलकर शौच जाने के लिए घर के बाहर निकला ही था कि घर के बाहर बिजली के पोल से टूट कर गिरे एलटी तार की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की हालत देख उसकी पत्नी और बच्चे रोने बिलखने लगे। परिजनों के बिलखने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गए। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन पोस्टमार्टम कराए बगैर अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को लेकर घर लौट गए। जनप्रतिनिधियों द्वारा समझाने के बाद कुटुंबा थाना को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के पश्चात दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। उसके मौत से परिवार के जीवन-यापन पर संकट मंडराने लगा है। मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। बड़ी बेटी काजल कुमारी 12 वर्ष, नीरज कुमार 10 वर्ष, रानी कुमारी 6 वर्ष और अंजनी कुमारी 5 वर्ष की है। परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।