
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। खेत में काम कर रहे चार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई , वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर अंबा थाना क्षेत्र के कर्मा बसंतपुर पंचायत के अतरौली गांव की है। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी दिलीप सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायलों में हीरा बिगहा गांव निवासी दीप नारायण शर्मा, परसांवा गांव निवासी रामजी पासवान तथा पिपरा गांव निवासी जागरूक मेहता शामिल हैं। वज्रपात की खबर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में उक्त चारों लोगों को लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांचोपरांत अमर कुमार को मृत घोषित कर दिया और घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार घायलों का औरंगाबाद में उपचार चल रहा है। वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।