औरंगाबाद। आगामी 11 फरवरी को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर फेसर थाना परिसर में थानाध्यक्ष डॉ रामविलास प्रसाद यादव की अध्यक्षा में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं सरपंच यथा समाजसेवियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया जिसमें कहा कि लोक अदालत में सभी तरह के सुलहनिय वादों का निपटारा किया जाएगा। मौके पर उपस्थित लोगों को अपने- अपने क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर ऐसे मामलों को लोक अदालत में ले जाने को कहा ताकि उक्त मामलों का निष्पादन हो सके। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी करने को कहा गया जिस पर लोगों ने सहमति जताई। इस दौरान इब्राहिमपुर पंचायत मुखिया बृजमोहन यादव, पूर्व मुखिया रामाधार यादव, पैक्स अध्यक्ष राजू यादव एवं समाजसेवी निराला यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
Close
-
दो गांजा तस्करों को 10 साल की सजा, एक लाख रुपयों का लगाया अर्थदंडNovember 17, 2022