डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर के ई-किसान भवन में बीज वितरण का निरीक्षण शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने निरीक्षण किया। विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। टरफा योजना एवं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत अनुदानित दर पर बीज वितरण की उन्होंने समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लक्ष्य के 95 प्रतिशत चयनित किसानों को बीज का वितरण किया जा चुका है। शनिवार को ही बीज वितरण के अंतिम तिथि थी जिसे दो दिन और विस्तारित करते हुये 22 नवंबर कर दिया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि उक्त तिथि तक हर हालत में शेष बचे पांच प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त कर लें। प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय रजक, एकाउंटेंट श्रीकांत कुमार, सभी समन्वयक, सभी कृषि सलाहकार, सभी सहायक तकनीकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल उपस्थित रहे।