
– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखंड के बाबा धर्म दास धरहरा के प्रांगण में नाई संघ की ओर से दो दिवसीय सम्मेलन सोमवार को 2 बजे सम्पन्न हो गया। सम्मेलन की अध्यक्षता लालदेव ठाकुर ने की। सम्मेलन में पाँच सूत्री मांगों को शामिल कर चर्चा की गई। जिसमें बाबा धर्म दास मंदिर का बॉउंड्री का निर्माण , 50 वर्ष नाई की आयु हो जाने के बाद पेंशन दी जाय , नाई जाति को अनुसूचित जाति की तरह आरक्षण मिले, नाई जाति के लिए विवाह मंडप का निर्माण हो, कर्पूरी ठाकुर को देशरत्न की उपाधि दी जाय मांग शामिल हैं। साथ ही पूर्व के सम्मेलन में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह तथा विधायक डॉ अनिल कुमार के द्वारा माँगे पूरी करने के आश्वासन को अबतक पूरा न करने पर चिंता जाहिर किया गया। मौके पर सीताराम ठाकुर , सुरेंद्र ठाकुर, सुखदेव ठाकुर, अरुण ठाकुर , बिनोद ठाकुर , योगेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न गाँव के दर्ज़नों लोग उपस्थित रहे।