विविध

विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी मेें स्कूली बच्चों ने बनाए एक से बढ़कर एक मॉडल

     – मिथिलेश कुमार –

मगध हेडलाइंस: अम्बा (औरंगाबाद)। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कुटुंबा के प्रांगण में सोमवार को विज्ञान एवं गणित मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य किरण सिंह, समाजसेवी सुबोध कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुश्री गार्गी कुमारी, पूर्व सहायक निदेशक जन शिक्षा गालिब खान, पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर सिंह और लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. यदुवंश यादव, प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू, वार्डन निशा कुमारी और पूर्व प्रधानाध्यापिका खुर्शीदा बानो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प माला देकर सम्मानित किया गया।

आगत जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों ने प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के द्वारा लगाए गए विज्ञान एवं गणित के मॉडल का को देखा और उनके प्रयास की सराहना की।

भरत कुमार गुप्ता एवं सलोनी कुमारी ने जल जीवन हरियाली, सलोनी कुमारी ने एटीएम, नीरज सिंह ने मानव शरीर प्रणाली, अमन कुमार एवं विक्रम राज ने पवन चक्की, अस्मिता, निभा और कोमल कुमारी ने ड्रीप इरिगेशन सिस्टम, डे नाइट और मून ऑफ सेप, अहमद अली ने सोलर सिस्टम, बिलकिस फातमा ने सही मिलाओ बल्ब जलाओ और कूलर, देव कुमार ने डोर बेल तथा वर्ग एवं घन का गणित मॉडल, प्रीति कुमारी और सपना कुमारी ने यूरिनल सिस्टम, सलोनी कुमारी ने मानव पाचन तंत्र एवं मानव कंकाल तंत्र, दीपाली ब्यूटी, रिमझिम और रूपाली ने सोलर एनर्जी सिस्टम, श्वसन तंत्र प्रणाली, ज्वालामुखी और द्रव चालित लिफ्ट, रागिनी और ब्यूटी ने जल चक्र, प्रिया ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जूही और माधुरी ने ज्यामितीय आकृति, श्वेता, खुशी, प्रियंका ने पांच ज्ञानेंद्रियां, दीपाली और श्वेता ने फिश हाउस,प्रीति और चांदनी कुमारी ने सूर्य ग्रहण मॉडल बनाया था।

Related Articles

कार्यक्रम में विकास कुमार विश्वास, सत्येन्द्र सिंह, कमाल फातमा, संगीता कुमारी, लाली कुमारी, कल्पना शर्मा, इंदु कुमारी, जगदीश यादव, धीरेंद्र चन्द्रवंशी, सरस्वती देवी, रेखा देवी, ज्ञान्ति देवी, ममता देवी, मीतू देवी, पूनम देवी अमृता देवी, रेबी देवी, रबिन्द्र सिंह, गुलवासो देवी, पुष्पा देवी, मोहन दूबे, अशोक सिंह, संजय कुमार सिंह, अरुण मेहता समेत सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer