प्रशासनिकविविध

अग्नि सुरक्षा रथ को डीएम-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को किया जाएगा जागरूक

मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद) आगलगी की घटना से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग एवं अग्निशमन विभाग के द्वारा लोगों के बीच जागरुकता अभियान की शुरूआत शनिवार से की गई है। इस कार्यक्रम को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दो जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ये वैन ग्रामीण इलाकों में लोगों को अग्नि से बचाव के लिए जागरूक करेगी।

इस दौरान डीएम ने कहा कि गर्मी की शुरूआत होने वाली हैं, ऐसे में आगलगी की घटनाएं जिले में कहीं घटीत न हो, तथा इन घटनाओं से निपटने के लिए हमारी टीम मामले में बेहतर कार्य कर रही है, इसमें थोड़ी और जागरूकता लाने की आवश्यकता हैं जिसको लेकर आज आपदा विभाग एवं अग्निशमन विभाग के द्वारा दो जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, जो जिले के सभी 11 प्रखंडों में जाकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ायेंगे। ये प्रतिदिन दो प्रखंडों के लगभग 14 पंचायतों का भ्रमण करेंगी और आगलगी की घटनाओं से बचाव पर आधारित जागरूक करेंगी। साथ ही लघु फिल्म भी दिखायी जाएगी। इन रथों के साथ नुक्कड़ नाटक दल भी रहेगा जिसके द्वारा जनहित में जीवंत कार्यक्रम प्रर्दशित किया जाएगा।

एसपी ने कहा कि अगलगी की घटना से पीड़ित परिवार पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। कुछ विशेष सावधानियों को अपनाकर इन घटनाओं को रोका जा सकता है एवं आग लगने पर उस पर शीघ्र काबू पाया जा सकता है जिसको लेकर जनजागरूकता जरूरी है और जागरूकता के लिए ही इन रथों को हरी झंडी आज दिखाई गयी है।

इस अवसर पर जिला अग्नि समादेष्टा पदाधिकारी रितेश कुमार पाण्डेय, आपदा प्रबंधन विभाग के मणिकांत, अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार परवाना, नववैभव एवं अग्निक कुंदन कुमार समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer