
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। वज्रपात की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के अकौना गांव की हैं। मृतक की पहचान उस गांव निवासी 60 वर्षीय शिव सिंह के रूप में की गई हैं। घायलों की पहचान नहीं हो सकी है जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरअसल, सोमवार की दोपहर शिव सिंह अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे, इसी क्रम में पानी पड़ने लगा। वर्षा से बचने के लिए वे बेर के पेड़ के नीचे छीप गए, तभी अचानक वज्रपात की घटना घटित हुई जिसके चपेट में वे आ गए । इस घटना में वे बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया, इसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैं। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि वज्रपात से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जख्मी हैं। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति ठीक हैं। मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।