
औरंगाबाद। देव थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसमें मृतक की पहचान कासमा थाना अंतर्गत खैरा मंझौली निवासी बिगन प्रजापति के रूप में की गई थी। दरअसल यह घटना 3 मई की हैं जिसमें मृतक साईकिल से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी क्रम में एक अनियंत्रित पिकअप वैन में उसे टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसी सिलसिले में गुरूवार को मृतक के परिजन रंजित कुमार के फर्द बयान पर बीआर 02 पीए 6134 अज्ञात वाहन चालक पर मुक़दमा दर्ज कराया है और कार्यवाई की मांग की हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि 3 मई को सड़क दुर्घटना में बिगन प्रजापति की मौत हो गई थी जिसमें गुरुवार को रंजीत कुमार के फर्द बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज़ किया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएंगी।






