औरंगाबाद। रिसियप थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 13.875 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि जुड़ाही गांव के समीप नहर पर की गई छापेमारी में 375 एमएल के 37 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया हैं जिनकी पहचान बारूण थाना अंतर्गत सोहर बिगहा गांव निवासी चितरंजन कुमार एवं सिमरा थाना अंतर्गत अजनिया गांव निवासी अमित कुमार के रूप में की गई है। वहीं इसके बाद इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
भारतीय जागृति मिशन के युवा अध्यक्ष बने संदीप कुमार गुप्ताJanuary 13, 2022
-
निःशुल्क स्वास्थ्य सह रक्तदान शिविर का लगा मेलाMarch 6, 2022
-
छह लिटर महुआ शराब बरामदJanuary 30, 2022