डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्रों पर बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित मौलवी और फोकानिया की परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी। तीन जनवरी से आठ जनवरी तक यह परीक्षा ली गयी। दाउदनगर में छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। कादरी इंटर स्कूल में मौलवी का परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां 114 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, बालिका इंटर स्कूल में फोकानिया का परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां 133 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।