
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। खेल मैदान पर जमीन कब्जा दिलवाने पहुंचे सदर अंचलाधिकारी अंशु कुमार का ग्रामीणों ने विरोध किया. यह मामला सदर प्रखंड के फेसर पंचायत अंतर्गत आलमपुर की हैं. जहां शनिवार की शाम अंचलाधिकारी दल – बल के साथ पहुंचे और किसी अन्य गांव के भूमिहीनों को खेल मैदान पर ही कब्जा दिलवाना चाह रहे थे. लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. जानकारी के अनुसार वर्षों से फेसर गांव में रह रहे भूमिहीनों को अंचलाधिकारी आलमपुर गांव के खेल मैदान पर कब्जा दिलवाने पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. ग्रामीण पवन यादव, मंटू यादव, धर्मेंद्र यादव, मिथिलेश यादव, अनिल पासवान, अरविंद यादव सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि यदि गांव का खेल मैदान को भूमिहीनों को दान कर दिया जायेगा तो गांव के बच्चें खेल – कूद, समाजिक एवं पारिवारिक अयोजन के लिए कहां जाएंगे. अंचलाधिकारी इस मामले में मनमानी कर रहे हैं, इनके पूर्व इस बात की जानकारी किसी ग्रामीण को नहीं हैं. ग्रामीणों ने कहा कि फेसर गांव में भी काफ़ी गैरमजरूआ जमीन खाली हैं, फिर हमारे खेल मैदान को दान देने का क्या मतलब हैं. इस संबध में ग्रामीणों ने कहा कि हम जिलाधिकारी से शिकायत करेगें. वहीं मामले के लिए कोर्ट जाएंगे. इस संबध में अंचलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो सका. इस कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है।