
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह मोड़ के समीप छह से सात की संख्या में रहे बदमाशों ने एक मोबाइल विक्रेता के उपर अचानक हमला बोल दिया और उसके पास रहे नगद रुपए और सोने की चैन लेकर फरार हो गए। घायल व्यवसाई की पहचान शहर के पठान टोली निवासी इश्तियाक खान के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वसीम का मुख्य बाजार में एक मोबाइल दुकान है। रविवार की देर शाम वह अपना दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था।
लेकिन जैसे ही नावाडीह मोड़ के समीप पहुंचा कि अचानक 6 से 7 की संख्या में रहे बदमाशों ने वसीम की बाइक को रोककर पिटाई शुरू कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तभी एक युवक ने वसीम के सर पर हमला कर दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसी क्रम में मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने नगद रुपए और सोने की चैन लेकर फरार हो गए।
हालांकि इसके बाद आसपास के लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक वे सभी भाग निकले। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वसीम को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इलाज के दौरान वसीम ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके पास रहे 76 हजार नगद रुपया और गले से सोने की चैन बदमाशों ने छीन लिया। इस मामले में वसीम ने पुलिस से बदमाशों के विरुद्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।