
औरंगाबाद। जम्होर थाना की पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान संदेह के आधार पर दो बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 26.8 लीटर माल्टा देसी शराब बरामद किया गया हैं। वहीं दोनों शराब के नशें में भी पाए गये। जानकारी देते हुये प्रभारी थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान पड़रावा के समीप एनएच 139 पर दो बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई जिनके पास से 200 एमएल के 134 बोतल कुल 26.8 लीटर टनाका देसी शराब बरामद किया गया। वहीं दोनों शराब के नशें में पाएं गये जिन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां दोनों के स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टी की गई। पूछ ताछ करने पर एक चंदन जबकि दूसरे ने मुन्ना बताया है। ये दोनों रोहतास ज़िले के नासरीगंज के रहने वाले हैं। इसके बाद दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।