
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जिले भर में पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद व हिसा के खिलाफ शपथ ली। पुलिस कार्यालय परिसर में एसपी ने शपथ दिलाई जबकि सभी थानों पर एसएचओ तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शपथ दिलाई। एसपी ने कहा कि पूरे देश में 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडु में मानव बम द्वारा हत्या कर दी गई थी। तभी से उनके सम्मान और श्रद्धांजलि के लिए आज का दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों, आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों तथा आतंकी हिसा से दूर रखना है। यह दिन देश के सभी वर्गों के लोगों के बीच आतंकवाद और हिसा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।