
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के महुआइन गांव में सड़क हादसे में एक 61 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रविवार की देर शाम की है। मृतक की पहचान महुआइन गांव निवासी सुखदेव साव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम वह अपने घर से टहलने के लिए पैदल गांव की सड़क तरफ निकलें तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी जिससे अधेड़ घायल हो गए।
घटना के बाद उनकी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के परिजन दौड़े और बाइक समेत चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और अधेड़ को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में रफीगंज ले जाया गया जहां इलाज के उपरांत चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। इस घटना के बाद नगर थाना के पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। हालांकि इस घटना के सम्बंध में कासमा थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हुई है। बाइक समेत बाइक चालक को पकड़ लिया गया है। पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को शव सौप दिया गया है।