
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । मॉब लांचिंग के आरोप में 6 अप्राथमिकी अभियुक्तों को नवीनगर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी आलोक चौहान, सुजीत चौहान, मुकेश चौहान, सुरजलाल चौहान, दशरथ चौहान, दिनेश राम उर्फ दिनेश भुईयां के रूप में हुई है। दरअसल बीते सोमवर की दोपहर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया मोड़ पर कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गई जिसमें कार सवार ने पिस्तौल से फायरिंग कर दिया। मामले में महुअरी गांव के 65 वर्षीय रामशरण चौहान को गोली लगने से मौत हो गई। इसके उपरांत अक्रोशित लोगों ने कार सवार पांच बदमाशों को जमकर पिटाई कर दी जिसमें झारखंड के पलामू ज़िले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के भाई बिगहा गांव निवासी मो. मोजाहिद एवं अरमान अंसारी की मौके पर मौत हो गई जबकि हैदरनगर थाना मुख्यालय निवासी चमन अंसारी की इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में मौत हुई है। वहीं दो अन्य भाई बिगहा गांव निवासी अंजीत शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा एवं वैरवांखाड़ गांव निवासी वकील अंसारी को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के उपरांत बेहतर इलाज़ के मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल मो. अमानुल्लाह खां के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर विरेंद्र प्रसाद यादव एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे सहित अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा की गई। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 6 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने विडियो जारी कर बताया कि मामले में 6 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे आवश्यक पूछ-ताछ के उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।







