– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मादक पदार्थों की ख़रीद फरोख्त के विरुद्ध उत्पाद विभाग सख्त हैं। मंगलवार की देर शाम शराब के साथ चार डिलिवरी बॉय को उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा हैं। इनके पास से देसी एवं कच्ची शराब की खेप बरामद किया गया है। साथ ही दो बाइक जब्त किया गया है। पूछताछ में धंधेबाजों ने कारोबार से जुड़ी जानकारी पुलिस को दी है। यह कार्रवाई अलग-अलग जगहों पर की गई है जिसमें अंबा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के समीप बाइक सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के लभरी गांव निवासी विनोद पासवान एवं विकास कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है। वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अदरी गांव से शराब के साथ ढिबरा थाना क्षेत्र के निरंजनापुर गांव निवासी सुरेश यादव एवं सुशील कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से 180 एमएल के 130 बोतल देसी शराब बरामद किया गया है। मामले में सख्ती से पूछ-ताछ के दौरान धंधेबाज ने बताया कि वह अनिल कुमार नाम के एक शराब माफिया के लिए धंधा करता हैं और मांग के अनुसार लोगों तक बाइक से शराब पहुंचाता है। यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई सुधीर कुमार, बीएचजी बसंत कुमार, सूरज कुमार एवं एक्स सिपाही अलका कुमारी के द्वारा की गई।