– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच (गया) कोंच थाना क्षेत्र के माना बिघा गांव से कोंच पुलिस ने छापेमारी कर 6 लिटर महुआ देशी शराब बरामद किया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बलों के साथ मौके पर मानाबिघा पहुंचा। वैसे ही शराब छोड़ शराब कारोबारी मौके से फरार पाया गया। जबकी 6 लिटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। बताते चलें कि शराब को लेकर बरते जा रहे पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब कारोबारी शराब का धंधा कर रहे हैं और पुलिस के हाथ दबोचे जा रहे हैं।