
औरंगाबाद। पत्नी को वार्ड सचिव का चुनाव लड़ा रहें एक नामजद अभियुक्त को महंगा पड़ा। यह मामला उपहारा थाना की हैं जहां की पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाई कर रही है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महदीपुर गांव निवासी गरिबन सांव के पुत्र मुकुंद सांव के रूप में की गई हैं जिसके विरुद्ध पूर्व में पुलिस पर हमला, फायरिंग एवं मारपीट का आरोप है। इसी सिलसिले में उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही थी जिसके बारे में सूचना मिली की उनकी पत्नी वार्ड सचिव की उम्मीदवार हैं जिसमें गांव के ही स्कूल पर चुनाव प्रक्रिया का कार्य चल रहा है। इसके बाद सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस को देख अभियुक्त भागने की कोशिश की जिसे पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा। वहीं मामले में अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।