
– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: रफीगंज (औरंगाबाद) प्रखंड अंतर्गत लट्टा पंचायत के ग्राम करमा पाण्डेय मध्य विद्यालय में 73 वीं गणतंत्र दिवस मनाई गई। कोरोना के मद्देनजर विद्यालय में बिना कोई समारोह का आयोजन किए झंडोत्तोलन का कार्य किया गया। वरीय शिक्षक जयराम शर्मा द्वारा झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, परशुराम राम, कुमार मनीष, बबिता कुमारी एवं अभय कुमार उपस्थित हुए। राष्ट्रगान – राष्ट्रीय गीत गाने के बाद संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया।शिक्षक जयराम शर्मा ने बताया कि आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था जिसका सम्मान हम सभी भारतीय नागरिकों को करनी चाहिए।