औरंगाबाद। सदर प्रखंड के फेसर स्थित एशियन हेरिटेज पब्लिक स्कूल में शनिवार को क्रिसमस एवं फन डे धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में बच्चे रंग-बिरंगी एवं सेंटा क्लाज की ड्रेस पहनकर शामिल हुए। सेंटा क्लाज के रूप में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का मन मोहा। वहीं इस दौरान बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। बच्चों ने ईसामसीह के जीवन पर भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। स्कूल के प्रधानाचार्य मो. इरफान इमाम उर्फ बब्लू एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी, एवं उनके बीच टॉफी आदि का वितरण किया। वहीं शिक्षकों ने प्रभू यीशू के जीवन पर कई रोचक प्रसंगों की जानकारी बच्चों को दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रभू यीशू ने जीवन पर्यंत मानवता की शिक्षा दी। मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। ऐसे प्रभू से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए।
Related Articles
Check Also
Close
-
क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देशDecember 13, 2021
-
मजार पर चादर चढ़ाने जाती महिलाओं को पिकअप वाहन ने रौंदा, हालत चिंताजनकSeptember 1, 2022