विविध

महोत्सव में है हमारी संस्कृति का समावेश : अरुणिश

क्षेत्र की विकास को लेकर यथा संभव करेंगे प्रयास, कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री श्री पंचदेव धाम महोत्सव, प्रत्येक दिन होगी सप्त गौ परिक्रमा 

(मिथिलेश कुमार)

मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद) महोत्सव में हमारी संस्कृति का समावेश हैं। योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला ने ज़िले के कुटुंबा प्रखंड के चपरा पंच देव धाम महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि पंचदेव धाम के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सांस्कृतिक एवं नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण इस स्थल के विकास की असीम संभावनाएं हैं इस दिशा में हम प्रयास और सहयोग करेंगे। महोत्सव हर्षोल्लास से भरा हुआ खूबसूरत स्वरूप ले चुका है।

श्री श्री पंचदेव धाम के अवतरण दिवस पर आयोजित श्री श्री सिद्धिविनायक महालक्ष्मी यज्ञ एवं श्री पंचदेव धाम महोत्सव में बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग अपर मुख्य अरुणिश चावला, जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह, धाम के सचिव ई. सुबोध कुमार सिंह, महोत्सव के अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे, संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी, जिला परिषद सदस्य किरण देवी, यज्ञाचार्य श्री श्री 108 मथुरा प्रसाद शुक्ल, मधुसूदन आचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

 

Related Articles

 

 

जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से पंचदेव धाम में हो रही गतिविधियों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। यहां बड़े पैमाने पर गौ पालन तथा घोड़े का पालन किया जा रहा है। जैविक रूप से दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं भी तैयार की जा रही है। जिले में एक साथ नौ महोत्सव का शुभारंभ किया गया था जिसमें यह महोत्सव भी शामिल है। हमारा प्रयास होगा कि महोत्सव की गरिमा बढ़े और अन्य महोत्सव की तरह इसकी भी ख्याति राजकीय स्तर पर हो। अगले महोत्सव से ही हम लोग इसकी पहल करेंगे।

महोत्सव में होंगे कार्यक्रम : 

पहले दिन सप्त गौ परिक्रमा, कलश पूजन एवं जलभरी, कलश यात्रा, मंच का उद्घाटन में मंचीय कार्यक्रम, महाआरती, राधा कृष्ण नृत्य दूसरे दिन श्री श्री माता सतबहिनी मंदिर अंबा से श्री श्री सिद्धि विनायक महालक्ष्मी मंदिर होते हुए श्री श्री सूर्यनारायण परिक्षेत्र तक साइकिल, मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन यात्रा, श्री पंचदेव धाम पर आधारित गीत प्रतियोगिता, सुगम गीत ( गजल – भजन) तीसरे दिन निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, जैविक खेती पर विचार गोष्ठी, कबड्डी प्रतियोगिता, राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता, एकल रिकॉर्डिंग डांस, बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति, कवि सम्मेलन चौथा दिन प्रश्न मंच प्रतियोगिता (लिखित), प्रश्न प्रतियोगिता (मौखिक), कुश्ती प्रतियोगिता, कथक नृत्य प्रतियोगिता, गंगा आरती, सामूहिक रिकॉर्डिंग डांस, बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति पांचवें दिन मंच पर वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

महोत्सव में प्रत्येक दिन होगी सप्त गौ परिक्रमा :

श्री सिद्धिविनायक महालक्ष्मी यज्ञ एवं श्री पंचदेव धाम महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। इस अनुष्ठान में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। वाराणसी से आए विद्वान यज्ञाचार्य आचार्य श्री श्री 108 मथुरा प्रसाद शुक्ल एवं श्री मधुसूदन आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि- विधान से श्रद्धालुओं ने श्री श्री सूर्यनारायण परिक्षेत्र स्थित तालाब से उठाया और जयघोष के साथ चारों परिक्षेत्र का भ्रमण करते हुए सिद्धिविनायक परिक्षेत्र के महर्षि विश्वामित्र यज्ञशाला, विवाह मंडप सह सोलह संस्कार ज्ञानशाला के पास समाप्त हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह सातवें आसमान पर था। भक्तों द्वारा लगाए जा रहे सिद्धिविनायक महालक्ष्मी, श्री हनुमान, राम जानकी एवं शिव पार्वती के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। यज्ञाचार्य ने बताया कि सप्त गौ परिक्रमा महोत्सव के पांच दिनों तक होगी। जो प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी।

करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है : धाम संस्थापक :

पंचदेव धाम के धाम संस्थापक अशोक कुमार सिंह ने धाम निर्माण की परिकल्पना के बारे में बताया कि अपने जीवन में साधना, सेवा एवं सत्संग तीन मंत्र को शामिल कर, साधना से शक्ति सेवा से धन तथा सत्संग से ज्ञान प्राप्त किया। अगर आपको शारीरिक शक्ति चाहिए तो साधना करना होगा, मेहनत करनी पड़ेगी। खाली बैठने से शरीर कमजोर हो जाता है। उसी तरह अगर आप धन प्राप्ति करना चाहते हैं तो दान करना पड़ेगा। अगर आप मान सम्मान पाना चाहते हैं तो दूसरों को मान सम्मान देना पड़ेगा। अपने धन का पचास प्रतिशत परिवार को 25 प्रतिशत देश, धर्म, समाज को तथा 25 प्रतिशत अपने लिए बचा कर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer