मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत सामाजिक संस्था चहकता आंगन औरंगाबाद के बैनर तले सिल्की कैंडी हेल्थ केयर के द्वारा सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण बच्चियों के बीच किया गया। सिल्की कैंडी हेल्थ केयर के निदेशक अमित कुमार व चहकता आंगन संस्था के अध्यक्ष कुंदन सिंह ने बताया की जिलें के सभी प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जाकर बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बच्चीयों को स्वछता जागरुकता के प्रति विस्तृत जानकारी के साथ-साथ बेटियों के लैंगिक भेद-भाव को समाप्त करना एवं शिक्षा को सुनिश्चित करना तथा बेटियों को समाज मे भागीदारी सुनिश्चित करने के बारे मे बताया गया है। साथ ही देव, मदनपुर एवं बारूण में जाकर बच्चियों एवं शिक्षिकाओं के बीच सेनेटरी पैड वितरण किया गया। इस अवसर पर सचिव सौरभ कुमार, प्रकाश कुमार, चंदन गोकुल, उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक, हुआ क्षतिग्रस्तAugust 11, 2023
-
गर्म हो रही धरती को पौधारोपण से बचाया जा सकता है – दिलीपSeptember 22, 2023