महोत्सव में स्कूली बच्चों का गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के प्रमुख धार्मिक स्थल सत्यचंडी धाम रायपुरा के प्रांगण में जनेश्वर विकास केंद्र के तत्वावधान में सत्यचंडी धाम महोत्सव आयोजन समिति 2022 की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने किया।उपस्थित सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं आगामी 2 एवं 3 अप्रैल को महोत्सव धूमधाम से मनाने वास्ते कार्यक्रमों की तैयारी का जायजा लिया। इस क्रम में 2 अप्रैल के दिन सत्यचंडी माता का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन, शोभा यात्रा, उद्घाटन, विचार गोष्ठी का आयोजन, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, राधा कृष्ण की झांकी एवं कवि सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। वही 3 अप्रैल को सम्मान समारोह, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, लोकगीत प्रतियोगिता एवं संध्या समय में जिले के महत्वपूर्ण सांस्कृतिक संस्थानों के कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त किया गए। विदित हो कि सत्यचंडी धाम एक महत्वपूर्ण शक्तिपीठ के रूप में बहुचर्चित है। इसकी महिमा पुराणों में भी वर्णित है। ऐसी मान्यता है कि इस स्थल पर पूजा अर्चन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।आज के महत्वपूर्ण बैठक में महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी, रामजी सिंह, सुदामा सिंह, रामप्रवेश मिश्रा, अमरेश कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, दीपक सिंह, सौरव कुमार, गौतम कुमार, आयुष कुमार, उप मुखिया राहुल कुमार सिंह, अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह, सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।