औरंगाबाद। अंबा प्रखंड में सोमवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया। 10 वें चरण के तहत 8 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा जिसमें अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर एडीपीओं गौतम शरण ओमी, थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार एवं अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर विभिन्न जगहों का ऐरिया डोमिनेशन किया गया। वहीं बूथों पर आधारभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इधर, प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने क्षेत्र में खूब पसीना बहाया। लोगों के दरवाजे पर जाकर अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए वोट देने की अपील की। क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर लोगों से वोट मांगे गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना अंतर्गत पड़ने वाले बूथ, सड़क, पुल पुलिया आदि का बारीकी से जांच किया गया। वहीं लोगों से अपील भी किया हैं कि 8 दिसंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएं एवं मतदान करें। स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था कायम की हैं। ताकि लोगों को तकलीफ़ ना हों।