औरंगाबाद। बिहार पंचायत चुनाव के 10 वें चरण के आगामी 8 दिसंबर को होने वाले चुनाव में औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु ढिबरा थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। वहीं इस दौरान एसपी ने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई एवं खेलकूद को लेकर उत्साहवर्धन किया। वहीं प्रोत्साहित करते हुये उनमें पठन-पाठन एवं खेलकूद सामाग्रीयों का भी वितरण किया गया। कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेल जरूरी हैं। इससे बच्चों में भटकाव नहीं होता है। हर बच्चे को अपनी रुचि के खेल में भाग लेना चाहिए।
इनमें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में रुचि पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जीवन में जितना पढ़ाई का महत्व हैं उतना ही खेल का भी हैं। आजकल बच्चे केवल वीडियो गेम व मोबाइल गेम में लगे हैं। खेलकूद का असली मकसद शारीरिक उर्जा प्राप्त करना है। कहा कि खेल मैदान पर होने वाले खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है। कहा कि पुराने समय में बच्चें खेलों को जीवन का जरूरी हिस्सा मानते थे, इसलिए बीमार नहीं होते थे। हमें यही परंपरा जारी रखनी होगी।