
मगध हेडलाइंस: औरंगबाद। पटना में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे इकलौते पुत्र की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है । इस घटना की खबर सुन बेहोश होकर गिर पड़ी मां समेत परिजनों के चीत्कार से पत्थर दिल इंसान की आंखें भी नम हो जा रही थी । युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी टीका गांव निवासी अवधेश यादव का 19 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार यादव हैं । जानकारी के अनुसार युवक अपने माता – पिता का इकलौता पुत्र था जिसके मौत के बाद घर का चिराग बुझ गया । वह पटना में रहकर पिछले तीन सालों से एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में तैयारी कर रहा है । इसी क्रम उसे दो दिन पहले उसका अचानक तबियत बिगड़ गया जिसे एक स्थानीय क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । इसके बाद उसके शव का परिजनों ने गांव पर सोमवार की शाम अंतिम संस्कार कर दिया । इस संबध में गांव के ही मो. फखरुद्दीन अंसारी ने बताया कि कौशल एक होनहार लड़का था । अपने माता – पिता की उम्मीद और बुढ़ापे का सहारा था, लेकिन उसकी मौत से पुरा परिवार गमगीन हैं ।