मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। रिउर कैनाल से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था । लेकिन छानबीन के दौरान युवती की पहचान झारखंड राज्य के पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुरूआ गांव के मोगलान अंसारी के 20 वर्षीय पुत्री खुशनुमा खातून के रूप में की गई है । मामला नवीनगर थाना अंतर्गत कुर्मी पोखर गांव के समीप की है । जानकारी के अनुसार रिउर कैनाल से एक अज्ञात युवती का शव मंगलवार की दोपहर बरामद किया गया था । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची ने शव का पोस्टमार्टम करवाई तथा शिनाख्त के दौरान युवती की पहचान हुई । थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि एक अज्ञात युवती का शव उस नहर से बरामद किया गया था , लेकिन शव की शिनाख्त को लेकर ज़िले के विभिन्न थानों एवं सीमावर्ती थानों को युवती की तस्वीर भेजी गई जिसके अधार पर युवती की पहचान की गई हैं । परिजनों के अनुसार युवती मंगलवार की अहले सुबह शौच के लिए घर से निकली थी । घंटों बाद जब घर वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान घटना स्थल के महज 300 मीटर दूर उसका शव नबीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मी पोखर गांव के समीप नहर से बरामद किया गया । परिजनों ने घटना को लेकर अनहोनी की आशंका व्यक्त की है जिसमें पुलिस मामले की तहकीकात कर रही हैं । इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है ।
Related Articles
Check Also
Close
-
वज्रपात से पेड़ के नीचे छिपे दो छात्रों की मौत, एक घायलJune 29, 2024
-
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 63 हजार रुपयों की ठगीMarch 16, 2023