– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। फोन पर बात करने के दौरान एक युवक नहर में गिर गया जिसमें उसकी मौत हों गई. यह मामला गुरुवार की दोपहर अंबा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप बतरे नदी पर बने उत्तर कोयल नहर पुल की हैं. जहां यह हादसा हो गई. गौरतलब हैं कि नहर में पानी अधिक होने के कारण युवक डूब गया और पुल के अंदर फंस गया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष माया कुमारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव निकालने की प्रकिया में जुट गई. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि नहर में अधिक पानी एवं पुल में लंबी सुराग होने के कारण शव को निकालने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, जल स्तर को कम कर शव बाहर निकाला जायेगा. हालांकि इस दौरान चार घंटे के बाद भी सफलता नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार युवक घटना से कुछ देर पहले नहर पर कुछ चरवाहों से बात की, उन्हें युवक ने बताया कि वह कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलिया अंतर्गत ढूंढा गांव का रहने वाला है. मृतक के नहर में गिरने के पश्चात चरवाहों ने घटना की सूचना अंबा थाना की पुलिस एवं युवक के परिजनों को दे दी है. घटना स्थल पर पहुंचे ढूंढा गांव के वार्ड सदस्य ने संभावना जताई है कि मृतक ढूंढा गांव निवासी अर्जुन भुईयां का 22 वर्षीय पुत्र बजरंगी भुईयां हो सकता है. वहीं अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पुल से बाहर निकालने के बाद ही युवक का शिनाख्त हो पाएंगी।