– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में शामिल बदमाश सत्येन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या, आर्म्स एक्ट, सी.एल.ए. एक्ट सहित विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस इसके संबधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, जबकि यह हर बार बच निकल रहा था लेकिन गुरूवार को पकड़ा गया. अभियुक्त खुदवां थाना क्षेत्र के मलवां गांव का रहने वाला है. जानकारी देते हुए दाऊदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त ज़िले के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों में शामिल है. यह 05.02.23 को मामूली विवाद में जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुये, गाली -गलौज कर अवैध हथियार से अंधा-धुंध फायरिंग किया था जिसमें मलवां गांव निवासी मोरमणी देवी को गोली लगने से मौत हो गई थी. उक्त घटना को लेकर मृतिका के पुत्र जगजीवन राम ने गांव के ही राजेश चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, चंदन कुमार, उमेश चौधरी, शंभू चौधरी, दीपक चौधरी, रामबली चौधरी, राकेश चौधरी, सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसमें अब तक कुछ अभियुक्त को पुर्व में जेल भेजा जा चुका है. वहीं इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर एक विशेष टिम का गठन किया गया था जिसमें खुदवां थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार एवं जिला आसूचना इकाई के एसआई राजू कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. गुरूवार को अहरारी नदी के समीप जंगल से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. यह हत्या कांड, आर्म्स एक्ट, सी.एल.ए. एक्ट सहित विभिन्न कांडो में फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध खुदवा थाना में कई मामले दर्ज हैं। इसके बाद पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध जरूरी कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।