
मगध हेडलाइंस: नवीनगर (औरंगाबाद) सोन नदी से बालू उठाव को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के फलस्वरूप नवीनगर थाना की पुलिस द्वारा अवैध बालू लदा छह ट्रैक्टर जब्त किया गया है। साथ ही दो चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के धनीबार गांव निवासी कमलेश राम और पिंटू भुइयां के रूप में की गई है।
यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के समीप की गई। जहां खान निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एसआई अरविंद कुमार एवं एएसआई तारकेश्वर तिवारी समेत सशस्त्र बलों के द्वारा छह अवैध बालू लदा ट्रैक्टर एवं दो चालक को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष विजयेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अवैध खनन के खिलाफ़ की गई कार्रवाई में पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर छोड़ भगाने लगे जिसमें दो चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य फरार हो गए। इसके बाद सभी ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया और खनन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया। वहीं मामले में फरार चालकों के खिलाफ जब्त ट्रैक्टर के आधार पर छानबीन की जा रही हैं।