
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने चोर की लात – घूसों से पिटाई कर दी. मामला नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह के पास की है. जहां पुलिस ने बाइक चोर को चोरी करते हुए पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार उस मोहल्ला निवासी गोपाल कुमार ने बाइक लेकर भागते देख उसने शोर मचाया जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ कर चोर को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. पकड़ा गया आरोपित थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह निवासी अनिकेश कुमार हैं. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी एक बाइक चोरी कर भाग रहा था जिसे मौके पर पुलिस ने धर दबोचा. इसके बाद उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।