मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। चोरी लूट और झपट्टा मारकर छिनतई जैसे कई अन्य अपराधों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल अंतर्गत एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम का नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार के द्वारा की जाएंगी। एसडीपीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चोरी गये वाहन एवं मोबाईल की सूचना संबंधित थाना अंतर्गत गठित टीम के पुलिस पदाधिकारी को देंगे। उन्होंने बताया कि वाहन रिकवरी के लिए कुल – सात टीम बनाएं गए है, इसमें मदनपुर थाना के एसआई माधव कुमार सिंह हैं जिनका मोबाइल नंबर – 9934272193 हैं। इसी तरह से देव से एसआई सुशील कुमार, फोन नंबर – 9431697949, सलैया से एसआई सूरज कुमार फोन नंबर – 7352222023, ढिबरा से एसआई पवन कुमार दो फ़ोन नंबर – 8051664106, रफीगंज से एसआई मिथिलेश कुमार फोन नंबर – 9135838034, कासमा से एएसआई नवीन कुमार फोन नंबर – 9507898409 एवं पौथू से पीएसआई प्रेम कुमार फोन नंबर – 7488901581 हैं। वहीं मोबाईल रिकवरी में भी सात टीम बनाएं गए है जिसमें मदनपुर से एसआई अंजली कुमारी फ़ोन नंबर -7367914214, देव से एसआई राहुल कुमार फ़ोन नंबर – 7367914214, सलैया से एसआई अंकित कुमार फ़ोन नंबर – 6202123497, ढिबरा से एसआई चंदन कुमार फ़ोन नंबर – 8271167649, रफीगंज से एसआई परमजीत कुमार मंडल फ़ोन नंबर – 7632979153, कासमा से एसआई राजीव कुमार फोन नंबर – 9431243365 एवं पौथू से एसआई चंदन कुमार फोन नंबर – 7050354225 है। एसडीपीओ ने कहा कि इन नंबर पर कॉल कर लोग अपनी समस्या साझा कर सकते हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
प्रखंड मुख्यालय परिसर में वीडीओ ने किया पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्यDecember 12, 2022
-
किशोर ने फांसी लगाकर की अत्महत्या , परिजनों में मचा कोहरामOctober 14, 2023
-
युवा छात्र नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितMarch 29, 2023