मगध हेडलाइंस: डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हों गया था। इलाज़ के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज गया में उसकी मौत हो गई। घटना औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के समीप एनएच – 19 पर की हैं। मृतक की पहचान ओबरा प्रखंड के सोनहुली गांव के रविंद्र मेहता के पुत्र 22 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुशवाहा के रूप में हुई है। घटना गुरुवार की है, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती करवाया गया। जहां से गंभीर अवस्था में युवक को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। इस दौरान घटना की जानकारी परिजनों को नहीं हुई। लेकिन आज जब हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी। इलाज़ के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शशिकांत 29 अगस्त यानी गुरुवार को घर से निकला था और मदनपुर प्रखंड के उमगा पहाड़ पर गया हुआ था। शशिकांत के चचेरे भाई ने शिवगंज स्थित अपने एक रिश्तेदार को कॉल पर सूचना दी, जिसे रिश्तेदार ने अपने घर बुलाया। नाश्ता पानी के बाद युवक देव मोड़ स्थित एक होटल में खाना खाने गया। इस दौरान युवक के घर से फ़ोन कॉल आ रहे थे, तभी युवक अपने दोस्तों के साथ खाना खाकर घर के लिए निकल गया और भेड़िया मोड़ पर उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। काफी देर तक वह घायल अवस्था में घटना स्थल पर ही पड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने जब शशिकांत को तड़पते देखा तो घटना की सूचना डायल – 112 के पुलिसकर्मियों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर कुछ लोगों के दुर्घटनाग्रस्त बाइक को मुफस्सिल थाना को हवाले कर दिया। बाइक को देखने से प्रतीत हो रहा है कि दुर्घटना काफी भयावह थी, क्योंकि बाइक का अगला चक्का निकल हुआ था और बाइक क्षतिग्रस्त थी। इधर सदर अस्पताल में युवक का दो दिनों तक लावारिस हालत में इलाजरत रहा।
स्थिति में सुधार न होने पर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे शनिवार की दोपहर मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। एंबुलेंस कर्मियों ने उसे मगध मेडिकल में भर्ती कराया दिया। जब शशिकांत के परिजन उसे खोजबीन करने लगे तो किसी व्यक्ति द्वारा सदर अस्पताल में इलाजरत होने की सूचना मिली। सूचना पर आनन-फानन में परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल कर्मियों ने मगध मेडिकल रेफर किये जाने की बात बताई। इसके बाद परिजन गया पहुंचे। हालांकि तब तक काफी देर ही चुकी थी, परिजनों के पहुंचने से पहले ही शशिकांत की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार शशिकांत तीन साल पहले हरियाणा के प्रेम विवाह किया था। उसकी पत्नी किरण मदनपुर प्रखंड के एक गांव की रहनेवाली हैं, उसकी एक आठ महीने की बेटी भी है। मृतक दो भाइयों के बड़ा था। छोटा भाई अभिषेक गया में रहकर कंपटीशन की तैयारी करता है। घटना के बाद से मां कुसुम देवी, पत्नी किरण देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो गांव में मातम पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में युवक घायल हुआ था। इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का गया में ही पोस्टमार्टम करवा कर, परिजनों को सौंप दिया गया है। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी।