औरंगाबाद। ट्रेन दुर्घटना में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि युवक ट्रेन पर सवार था जिसमें वह अचानक चलती ट्रेन से गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बारूण थाना अंतर्गत टेरी पोखराहा गांव के समीप की हैं। जहां गुरूवार की दोपहर क़रीब 30 वर्षीय एक युवक की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाया। हालांकि अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जबकि पुलिस युवक की शिनाख्त का प्रयास कर रही हैं। शव की शिनाख्त को लेकर 72 घंटों के लिए थाना परिसर में रखा गया हैं। वहीं पुलिस अज्ञात युवक की पहचान के लिए विभिन्न जगहों पर संपर्क किया जा रहा है। युवक की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि एक अज्ञात क़रीब 30 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव की शिनाख्त को लेकर थाना परिसर में रखा गया है। 72 घंटे के बाद भी यदि कोई मृतक का परिजन नहीं पहुंचते हैं तो शव का रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
Related Articles
Check Also
Close
-
एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने उड़ाएं 38388 रुपयेJanuary 11, 2022
-
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रमMay 7, 2022
-
पुलिस सप्ताह के मौके पर एसपी ने स्वच्छता का दिया संदेशFebruary 23, 2022







