मगध हेडलाइंस। घात लगाए बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया। शोर मचाने पर मौके से बदमाश फरार हो गए। जख्मी युवक का चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज़ के बाद रेफर कर दिया है। घटना औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के हरिहरगंज-टंडवा रोड पर हरिहर उरदाना गांव के समीप की हैं। जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने 21 वर्षीय युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी सुबोध नारायण सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना मंगलवार के शाम की है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि वह हरिहरगंज बाजार से टंडवा रोड होते हुए घर लौट रहा था। इसी दौरान हरिहर उरदाना के समीप घात लगाए बदमाशों ने उस पर दो गोलियां चलाई, जिससे वह सड़क पर गिरकर चीखने-चिल्लाने लगा। इस दौरान बदमाशों ने उसके पीठ व बांह में गोली मारी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा गई। कुछ लोगों ने फोन से घटना की सूचना सौरभ के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सौरभ को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया। वैसे जख्मी युवक द्वारा अपराधियों की पहचान भी की गई है। हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है? यह स्पष्ट नही है। युवक ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नही है। इधर थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली है, मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएंगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
अपहृत नाबालिग लड़की हुई बरामद, आरोपी गिरफ्तारJanuary 3, 2023
-
दो ट्रक का आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौतApril 20, 2023
-
खेल से बढ़ता सामाजिक सद्भाव : सुबोध कुमार सिंहDecember 11, 2022
-
मवेशी के विवाद में पड़ोसियों ने दंपत्ति को किया घायल , रेफरAugust 27, 2023