
औरंगाबाद। शादी की नियत से नाबालिग को भगा ले जाने वाले एक युवक को कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबध में थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि 21 मार्च को एक गांव निवासी नाबालिग के पिता ने तुर्ता गांव निवासी अक्षय कुमार के विरुद्ध नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी की नियत से भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था और साथ ही कार्यवाई करने की मांग की थी। इसी सिलसिले में आरोपित की छानबीन की जा रही थी जिसमें वह पकड़ा गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया। जबकि बरामद नाबालिग किशोरी का चिकित्सीय जांच एवं 164 का बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सुपुर्त कर दी गई।