– डी के यादव
कोंच (गया) बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई 10 वीं परीक्षा में इस बार बिहार के 12,86,971 परीक्षार्थियों ने इस बार पास किया है। औरंगाबाद की रामायणी राय ने टॉप किया है। वहीं, प्रखंड कोंच से इसबार दो छात्रों ने टॉप टेन में पास कर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।
कोंच से टॉप 10 में रणधीर एवं रंजय रहे शामिल:
कोंच थाना क्षेत्र के एस बी एस हाई स्कूल इस्माइलपुर से इस्माइलपुर निवासी पिता आनंद कुमार (शिक्षक) एवं माता गायत्री देवी के पुत्र रणधीर कुमार ने कुल 480 अंक लाकर टॉप 8 वां स्थान प्राप्त किया है। इस संबंध में शिक्षक पिता आनंद कुमार ने कहा कि मेरा पुत्र 15 घंटे से अधिक पढ़ाई पर ध्यान दे रहा था, उसी मेहनत का यह परिणाम है।वहीं, प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल काबर से रंजय कुमार ने बिहार बोर्ड में 478 अंक प्राप्त कर 10 वां स्थान लाया है जिससे परिवार, गाँव, प्रखंड सहित पूरे जिले में जश्न का माहौल है और लोग एक दूसरे को मुंह मीठा कर बधाई दे रहे हैं। इस संबंध में जब दुरभाष पर कोंच के काबर पंचायत अंतर्गत ग्राम काजी बिगहा निवासी पिता संजय कुमार एवं माता मुन्नी देवी के पुत्र रंजय कुमार से बात की गई तो उसने इसका श्रेय सबसे पहले अपने माता पिता व प्रिंस पब्लिक हाई स्कूल के सभी शिक्षकों को दी है। रंजय ने बताया कि काबर के विद्यालय में नामांकन दाखिल किया था और अपने गाँव में स्थित प्रिंस पब्लिक हाई स्कूल में जाकर डॉ रामाशीष कुमार व अन्य शिक्षक के द्वारा पढ़ाई कर रहे थे। वहीं, प्रिंस पब्लिक हाई स्कूल के निदेशक सह राजद प्रभारी डॉ रामाशीष कुमार ने बताया कि गरीब किसान का पुत्र सुदूर देहात क्षेत्र में स्थित छोटे मोटे विद्यालय में पढ़कर हमारे गाइड लाइन में पढ़ाई कर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है जो सराहनीय है। उन्होंने छात्र को मिठाई खिलाकर ढेर सारी बधाई दी है। बधाई देने वालों में जिप सदस्या रेणु कुमारी, सत्येंद्र प्रजापति, जयनंदन शर्मा, बसंत कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।