
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अम्बा (औरंगाबाद)। किसान सलाहकार की मांगों को लगातार अनदेखी करने के कारण बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ ने छह जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है। किसान सलाहकार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन का जो निर्णय लिया गया था। उस आंदोलन के पूर्ण होने के उपरांत भी कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा हम लोगों के मांगों पर अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है।
इस कारण बिहार के सभी किसान सलाहकार संघ के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार हमारी मांगों को मान नहीं लेती है तब तक हड़ताल पर रहेंगे। विदित हो कि खरीफ फसल के बिचड़ा डालने का समय नजदीक है ऐसे में किसान सलाहकार के हड़ताल पर जाने से किसानों और खेती पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र की बात की जाए तो पिछले वर्ष भी यहां के किसान सूखे की मार झेल चुके हैं।
One Comment