– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अम्बा (औरंगाबाद)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीडीसी अभ्येंद्र मोहन ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में पौधा लगाकर मनरेगा से वृक्षारोपण कार्य प्रारंभ किया। वृक्षारोपण के पश्चात उन्होंने प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया और प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी लेते हुए समय पर योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। पीओ मनरेगा कुमार शैलेंद्र ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।
जीविका दीदी और मनरेगा द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा जिसमें तीस प्रतिशत फलदार, तीस प्रतिशत जैव विविधता वाले पौधे तथा चालीस प्रतिशत वैसे पौधों के लगाना है जो 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई करते हैं। वृक्षारोपण में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्र भूषण गुप्ता, अंचलाधिकारी अभय कुमार, आरओ हिमांशु कुमार, बीपीआरओ हरेंद्र चौधरी, पीओ मनरेगा कुमार शैलेंद्र, प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार आदि शामिल हुए।
प्रखंड मुख्यालय में जल्द बनेगा जीविका भवन –
डीडीसी अभ्येंद्र मोहन ने जीविका भवन के निर्माण के लिए स्थल का चयन किया और भवन निर्माण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि काफी संख्या में स्वयं सहायता समूह एवं जीविका ग्राम संगठन कार्यरत है। इनके द्वारा महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं सब के मद्देनजर जीविका भवन की योजना तैयार की गई है।
योजना का क्रियान्वयन, कार्य की निगरानी एवं जमीन का चयन करने के लिए विभाग द्वारा टीम का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष डीडीसी तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक सचिव, मनरेगा डीपीओ, कार्यपालक अभियंता व पीओ सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि मनरेगा से समन्वय स्थापित कर भवन का निर्माण होगा। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण को लेकर मनरेगा पीओ कुमार शैलेंद्र को निर्देश दिया।