– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गाया) ग्राम पंचायत अदई अंतर्गत ग्राम गोरकट्टी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट पर कोंच बजरंग टीम ने कब्जा जमाया। जानकारी देते हुए मुकेश कुमार यादव ने बताया कि नाइट मैच में निर्धारित 6 ओवर के मैच में ग्राम सीता बीघा के खिलाड़ियों के द्वारा 2 विकेट खोकर 63 रन बनाया। जवाब में उतरी कोंच की टीम ने 5 ओवरों में ही 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर ट्रॉफी को अपने कब्जे में कर लिया। मैन ऑफ द मैच विपिन कुमार रहे।