डॉ. ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित दिव्यांग अधिकार सम्मेलन में भाग लेने दाउदनगर दिव्यांग मंच के तत्वावधान में लगभग एक सौ लोग पहुंचे। डीआईडी कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार ने बताया कि समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा, अंछा पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया संध्या देवी, पंचायत समिति सदस्य छाया कुमारी ने वाहन के रूप में सहयोग किया, जिस पर सवार होकर वे लोग पटना गये। इनके वाहन को मुखिया संध्या देवी, पंचायत समिति सदस्य छाया कुमारी, सरपंच प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना होने वालों में हीरालाल, राकेश कुमार ,प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अर्जुन प्रसाद, अवधेश कुमार ,सुनीता देवी, ब्रजेश, योगेंद्र ,अजय, ललिता, चितरंजन, बिंदुमती, प्रतिमा आदि प्रमुख रूप से शामिल है।